मध्य प्रदेश में डेंगू से दो लोगों की मौते

Last Updated 13 Sep 2016 06:31:42 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के नूरपुर गांव में डेंगू से एक महिला सहित दो लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है.


फाइल फोटो

डेंगू के बुखार से पीड़ित करीब तीन दर्जन लोगों को उपचार के लिये मुरैना और ग्वालियर के अस्पतालों में भर्ती कराये गए है.

मुरैना के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस राजपूत ने मंगलवार को मुरैना में यूनीवार्ता को बताया कि जौरा विकासखण्ड के नूरपुर गांव में डेंगू फैलने की सूचना मिलते ही गांव में चिकित्सकों का एक दल भेजा गया है और वहाँ बुखार से पीड़ित 22 लोगों को उपचार के लिये तत्काल मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुखार से पीड़ितों मरीजों की डेंगू के लक्षणों की जाँच कराई जा रही है. उन्होंने गांव के उत्तम सिंह नामक एक व्यक्ति की डेंगू से मौत होने की पुष्ठी की है, जबकि एक महिला की मौत की सूचना से इंकार किया है.

डॉ राजपूत के अनुसार करीब 09 बुखार से पीड़ित मरीज ग्वालियर के निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे है. उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें ग्वालियर में भर्ती पीड़ितों की डेंगू से संबधित जाँच रिपोर्ट नहीँ मिली है.

सूत्रों के अनुसार दोनों की मौते उपचार के दौरान ग्वालियर के निजी अस्पतालों में होना बताया गया है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment