उज्जैन में 25 सितम्बर से शुरू होगा कैंसर अस्पताल में उपचार

Last Updated 13 Sep 2016 04:29:16 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में इस माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले बहुउद्देशीय कैंसर अस्पताल की रूपरेखा एवं योजना के लिये कलेक्टर संकेत भोंडवे ने अधिकारियों को निर्देश दिये.


(फाइल फोटो)

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर भोंडवे ने इसकी जिम्मेदारी सहायक कलेक्टर रानी बंसल को सौंपी है.

उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर से कैंसर का उपचार प्रारम्भिक तौर पर प्रारम्भ कर दिया जाये और इसका विधिवत शुभारम्भ 2 अक्टूबर को होगा. अस्पताल परिसर में पार्किंग, पेयजल, कक्षों की नम्बरिंग और कीमोथैरेपी जैसी व्यवस्था ऊंचे दर्जे की रहने के भी निर्देश दिए गए.

उन्होंने सिविल सर्जन को कैंसर रोगी कल्याण समिति के नाम से बैंक खाता खोलने के भी निर्देश दिये.

हालांकि शासन स्तर से 10 लाख रूपये की मांग की हैं, जिसका उपयोग एचआर मैनेजमेंट और सिक्योरिटी के उपयोग के लिये किया जाना है.

उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि इस अस्पताल के लिये कोई भी संस्था सहयोग कर सकती है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment