इंदौर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 57

Last Updated 31 Aug 2016 04:33:30 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के दो नये मरीज मिलने के बाद यहां मौजूदा साल में इस घातक बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 57 हो चुकी है.


(फाइल फोटो)

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय प्रयोगशाला से मिली जांच रिपोर्ट में 33 और 38 साल के दो पुरषों के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.

उन्होंने बताया कि अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज के बाद दोनों मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है.

अधिकारी ने बताया कि एक जनवरी से लेकर अब तक शहर में कुल 57 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.

डेंगू में मरीज को तेज बुखार आता है (104 डिग्री तक भी) और सिर-दर्द व बदन-दर्द होना, चकत्ते भी दिखाई पड़ते हैं और खुजली होती है. कई बार मिचली आती है और उल्टी तक हो जाती है.

यदि पेट में दर्द, काला मल, और घबराहट महसूस हो, नाक, मुंह से खून आए तो स्थिति को गंभीर डेंगू कहा जा सकता है. यदि रक्तस्राव हो या प्लेटलेट काउन्ट 10,000 से नीचे चला जाए तो चिंता का विषय है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment