जबलपुर में दबंगों का खौफ, तालाब के बीच से जाना पड़ रहा है श्मशान

Last Updated 26 Aug 2016 01:28:08 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर के बैहर गांव में दबंगों का इस कदर खौफ है कि ग्रामीणों को कहीं आने जाने के लिए रास्ते तक नसीब नहीं हो रहे हैं.


(फाइल फोटो)

दबंगों ने अपने आतंक से लोगों की हालात ऐसी कर दी है कि ग्रामीणों को श्मशान घाट भी कच्चे रास्ते से होकर तालाब के बीच से जाना पड़ रहा है.

ग्रामीणों के मुताबित श्मशान तक जाने वाले रास्ते पर दबंगों का कब्जा है.

मजबूरी में लोगों को तलाब के बीच पानी में डूबकर शमशान तक जाना पड़ता है और ऐसे ही शवयात्रा भी गुजरती है.

दबंगों की इस हरकत ने इंसानियत को भी शर्मसार किया है. पिछले तीन साल से ग्रामीण ऐसे ही श्मशान तक पहुंच रहे हैं. लेकिन प्रशासन नें आंखे बंद कर रखी है.

ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की लेकिन मामले की न कोई जांच हुई न रास्ता कब्जे से मुक्त हो सका.

बरसात के वक्त तो तालाब में पानी और भी ज्यादा हो जाता है ऐसे में इन लोगों के लिए पानी में डूबकर शव यात्रा ले जाना कितना खतरनाक है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

ग्रामीणों के मुताबित रास्ते में नलिन कुमार शर्मा नाम के शख्स का कब्जा है और अपनी जमीन बताकर लोगो को वहां से गुजरने नहीं देता. ग्रामीण परेशान हैं और अपने लिए सुरक्षित रास्ते की मांग कर रहे हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment