मध्य प्रदेश के सागर में तेज बारिश से कच्चा मकान ढहा, 7 की मौत

Last Updated 20 Aug 2016 11:58:12 AM IST

मध्य प्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण राहतगढ़ कस्बे में शनिवार तड़के एक कच्चा मकान ढहने से सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.


(फाइल फोटो)

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि तेज बारिश के चलते राहतगढ़ के वार्ड सात में शनिवार तड़के मेहताब नाम के व्यक्ति का कच्चा मकान ढह गया.

इस हादसे में मकान में गहरी नींद में सो रहे सात लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई तथा मकान मालिक मेहताब (59) और उसके दो पुत्र लखन (26) तथा महेन्द्र (26) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मेहताब की पत्नी मोनारानी (55), उसके दो पुत्रों विकास (18) और नितिन (14) तथा एक पुत्री संजना (11) के अलावा कल्लू (30), उसकी पत्नी माया (25) और पुत्री तमन्ना (18)  माह के रूप में हुई है.  

अग्रवाल ने बताया पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment