पाकिस्तानी हैकर ने हैक की सागर विश्वविद्यालय की वेबसाइट

Last Updated 19 Aug 2016 01:23:51 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर स्थित डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट को एक कथित पाकिस्तानी हैकर ने हैक कर लिया है.


(फाइल फोटो)

हैकर ने वेबसाइट के होमपेज पर अपने देश का झंडा और भारत की साइबर सुरक्षा का मखौल बनाता एक संदेश डाल दिया.

इस बारे में खबर फैलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत हरकत में आकर वेबसाइट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया.

विश्वविद्यालय के मीडिया अधिकारी दिवाकर राजपूत ने बताया कि जैसे ही प्रशासन को इस बारे में सूचना मिली वेबसाइट को बंद कर दिया गया और बाद में फिर से शुरू कराया गया.

हैकर ने भारत की साइबर सुरक्षा का मखौल बनाते हुए एक भारतीय फिल्म का संवाद लिखा, ‘‘कमाल करते हो पांडे जी, इस हैक को पाकिस्तानी हैकर ने अंजाम दिया है और इस तरह भारत की साइबर सुरक्षा के मुंह पर एक तमाचा लगाया है.’’ॉ

खुद को साइबर वर्ल्ड का अल कायदा बताते हुए हैकर ने आगे लिखा है, ‘‘भारत सरकार हमें साइबर अपराधी मानती है, हां हम साइबर स्पेस के अलकायदा हैं.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment