मध्य प्रदेश में गाय विवाद में दो महिलाओं पर हमला

Last Updated 27 Jul 2016 03:46:04 PM IST

मध्य प्रदेश के मंदसौर में गोवंश के एक और विवाद में दो मुस्लिम महिलाओं पर यहां रेलवे स्टेशन के पास पुलिस की उपस्थिति में हमला किया गया जो भैंस का मांस लेकर जा रही थीं.


(फाइल फोटो)

गोमांस ले जाने के शक में उन पर हमला किया गया. पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

गुजरात में दलित युवकों पर हमले को लेकर हुए विवाद के बाद यह घटना सामने आई है.

बहरहाल मंदसौर के पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने कहा कि मंगलवार को उन्हें एक व्यक्ति से फोन पर सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास गोमांस ले जाने के शक में दो महिलाओं से मारपीट की जा रही है.

उन्होंने कहा कि इसके बाद एक महिला सिपाही सहित दो सिपाही प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और दोनों महिलाओं को साथ ले गए.

उन्होंने कहा कि इसके बाद मांस को जांच के लिए भेजा गया जिसमें पता चला कि यह भैंस का मांस है. उन्होंने कहा कि दो महिलाओं में से एक पर पहले भी अवैध तरीके से मांस ले जाने का मामला दर्ज किया गया था.

दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें पशु अत्याचार निवारण अधिनियम 1960 के तहत न्यायिक रिमांड में भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘यह कानून-व्यवस्था की स्थिति है और लोगों को धैर्य रखना चाहिए. किसी भी स्थिति में उन्हें कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. हम इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment