मध्य प्रदेश में हनुवंतिया की तर्ज पर पर्यटकों के लिये तैयार हो रहा सैलानी टापू

Last Updated 23 Jul 2016 12:59:43 PM IST

जलक्रीड़ा से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम खंडवा जिले के हनुवंतिया टापू की तर्ज पर सैलानी टापू को विकसित कर रहा है.


हनुवंतिया टापू (फाइल फोटो)

सबकुछ योजना के मुताबिक रहा, तो सैलानी टापू को दिसंबर में पर्यटकों के लिये खोल दिया जायेगा.

निगम के एक आला अधिकारी ने बताया कि खंडवा जिले के ओंकारेश्वर बांध के जलाशय क्षेत्र में स्थित सैलानी टापू पर पर्यटकों के लिये पांच एकड़ क्षेत्र में परिसर विकसित किया जा रहा है. इस परिसर में 24 कमरों, रेस्त्रां और शराब बार का निर्माण अंतिम दौर में है. 

उन्होंने बताया, ‘इंदौर से करीब 80 किलोमीटर दूर सैलानी टापू पर हम हनुवंतिया की तरह जल क्रीड़ा गतिविधियां शुरू करेंगे.’ 

इसके अलावा, अधिकारी ने बताया कि इंदिरा सागर बांध के जलाशय क्षेत्र में स्थित हनुवंतिया टापू पर 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच ‘जल महोत्सव’ का दूसरा संस्करण आयोजित किया जायेगा.

हनुवंतिया टापू पर पिछले साल से शुरू किये गये ‘जल महोत्सव’ में अलग-अलग जल क्रीड़ा गतिविधियां आयोजित की जाती हैं. इसके साथ ही, पर्यटकों के लिये तंबुओं का गांव भी बसाया जाता है. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment