मध्य प्रदेश के इंदौर में दो जगहों से एक क्विंटल भांग बरामद, महिलाएं चलाती थीं अवैध कारोबार

Last Updated 21 Jul 2016 04:32:14 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में आबकारी विभाग ने दो जगहों पर छापा मारकर एक क्विंटल भांग बरामद की और इसके अवैध कारोबार के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया.


(फाइल फोटो)

आबकारी विभाग की उप निरीक्षक निधि शर्मा ने बताया कि नंदा नगर के दो घरों पर मारे गये छापे के दौरान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लक्ष्मी और सोनम के रूप में हुई है. दोनों महिलाएं एक दूसरे की नजदीकी रिश्तेदार हैं और इनकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है.

उन्होंने बताया कि इनमें से एक महिला के घर से 30 किलोग्राम पिसी हुई गीली भांग बरामद की गयी, जबकि दूसरी महिला के घर से 70 किलोग्राम सूखी भांग बरामद की गयी.

आबकारी अधिकारी ने कहा, ‘दोनों महिलाएं अपने घरों से भांग की गोलियां बेच रही थीं. हम उनसे विस्तृत पूछताछ कर रहे हैं.’  

 उन्होंने बताया की मध्यप्रदेश में शराब के ठेकों की तरह नीलामी प्रक्रिया के तहत भांग की दुकानों का आवंटन किया जाता है. इन दुकानों के अलावा किसी अन्य स्थान पर भांग को बिक्री के लिये जमा करना और इसे बेचना आबकारी अधिनियम के तहत कानूनन अपराध है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment