मध्य प्रदेश पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में तीन वर्ष की वृद्धि, पांच हजार नये पद स्वीकृत

Last Updated 21 Jul 2016 03:58:54 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न मंत्री-परिषद की बैठक में मध्य प्रदेश पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को आगामी तीन वित्तीय वर्ष तक निरंतर रखे जाने का निर्णय लिया गया.


(फाइल फोटो)

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंत्री परिषद ने पुलिस समेकित बल वृद्धि के तहत चतुर्थ चरण के लिये विभिन्न संवर्ग के नये 5000 पद की स्वीकृति संबंधी पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन के बाद मंजूरी दी है. 

मंत्री-परिषद ने एनटीपीसी लिमिटेड को 23660 मेगावॉट विद्युत परियोजना के लिये रेलवे पथ निर्माण के लिये तहसील सनावद, जिला खरगोन की शासकीय भूमि वर्तमान बाजार दर पर आवंटित करने का निर्णय लिया.

 

इसमें कुल किता 171, कुल रकबा 28.788 हेक्टेयर शासकीय भूमि वर्तमान बाजार मूल्य पर प्रीमियम 3 करोड़ 4 लाख 99 हजार 740 तथा वाषिर्क भू-भाटक 22 लाख 87 हजार 477 लेकर आवंटित की जायेगी.

मंत्री-परिषद ने न्यायिक जिला सीहोर की स्थापना पर सफाईकर्मी के पांच पद सृजित करने की भी मंजूरी दी है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment