मध्य प्रदेश के एक स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर पांबदी

Last Updated 14 Jul 2016 11:55:58 AM IST

मध्य प्रदेश के शहडोल के एक स्कूल में दैनिक प्रार्थना के बाद भारत माता की जय नहीं बोलने देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.


(फाइल फोटो)

मामला शहडोल के गुड सेफर्ड कॉन्वेट स्कूल का है. इस मामले से हरकत में आई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर भारत माता जय के नारे लगवाने और स्कूल में देश प्रेम भक्ति की भावना सिखाए जाने की मांग की. साथ ही राष्ट्र विरोधी गतिविधियो से बच्चो को दूर रखने की मांग रखी.

वहीं इस मामले को लेकर शिवसेना प्रदर्शन करने की तैयारी में है.


 जिला युवा मोर्चा ने भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ देशद्रोह का मामला कायम करने की मांग की है.

शहडोल जिला शिक्षा केन्द्र अधिकारी मदन त्रिपाठी का कहना है कि मीडिया में खबर आने के बाद हमारी पूरी टीम ने आकर स्कूल की जांच की और छात्रों से जानने की कोशिश की गई कि किया उन्हें इस तरह का आदेश मिला है जिसमें भारत माता की जय के नारे न लगाने की बात कही गयी हो. 

अपने बच्चों के रिजल्ट के कारण अभिवावक और बच्चे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं लेकिन अभिभावकों में रोष है. हालांकि स्कूल प्रबंधन मामले से पल्ला झाड़ रहा है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment