मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन से बच्ची चोरी

Last Updated 27 Jun 2016 02:10:04 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से एक ढाई साल की बच्ची चोरी होने का मामला सामने आया है.


(फाइल फोटो)

चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हो गई. जीआरपी इस बच्ची चोर की पहचान करने की कोशिश कर रहा है.

रेलवे पुलिस के मुताबिक़ जबलपुर के मदार टेकरी इलाके में रहने वाली नेहा नाम की महिला ट्रेनों में सामान बेचने का काम करती है. उसकी ढाई साल की बच्ची सोफिया उर्फ़ कोमल भी इस दौरान उसके साथ रहती है. घटना के वक्त नेहा अपनी बच्ची को प्लेटफार्म नंबर 3 पर छोड़कर बाथरूम तक गई थी. जब वह लौट कर आई तो बच्ची गायब थी. पूरे प्लेटफार्म पर तलाश करने के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो नेहा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.

नेहा की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस ने कटनी से लेकर इटारसी तक पुलिस को अलर्ट कर दिया है और 7-8 टीमें बच्ची को खोजने में लगा दी हैं.

बच्ची को चुराने वाला शख्स नीली शर्ट और काला पैंट पहने हुए है. पुलिस को हालांकि प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे से इस घटना के सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं और वह चोर के कपड़े और कद काठी से मिलते जुलते-हुलिये वालों पर नजर रख रहे है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment