महाकालेश्वर मंदिर समेत मध्य प्रदेश के छह मंदिरों को दान किये जा सकेंगे शेयर

Last Updated 17 Jun 2016 04:08:38 PM IST

मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर समेत छह देवालयों के नाम डी.मैट खाते खोले जायेंगे.


महाकालेश्वर मंदिर (फाइल फोटो)

अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा, तो आंध्रप्रदेश के तिरूपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर मध्य प्रदेश के छह देवालयों के नाम डी.मैट खाते खोले जायेंगे.

इन खातों के खुलने के बाद भक्त अपने इष्ट को शेयर और प्रतिभूतियां भी दान कर सकेंगे जिससे मंदिरों की आय में इजाफा होगा.

प्रदेश के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के अपर सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया, ‘हम उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, खंडवा के ओंकारेश्वर मंदिर, सीहोर जिले के सलकनपुर स्थित बिजासन देवी मंदिर, सतना जिले के मैहर देवी मंदिर, इंदौर के खजराना गणेश मंदिर और टीकमगढ़ जिले के ओरछा स्थित रामराजा मंदिर के नाम डी.मैट अकाउंट खोलने की योजना पर विचार कर रहे हैं.’ 

उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने सभी छह जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि वे इस योजना का परीक्षण कर अपनी राय भेजें.

सिंह ने कहा, ‘सभी संबंधित जिलाधिकारियों का अभिमत मिलने के बाद हम इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिये जरूरी नियम कायदे तय करेंगे.’   

उन्होंने कहा कि प्रदेश के छह मंदिरों के प्रस्तावित डी.मैट अकाउंट खुलने के बाद भक्त अपने इष्ट को शेयर और प्रतिभूतियां भी दान कर सकेंगे. यह संबंधित मंदिर की प्रशासक समिति तय करेगी कि दान में मिले शेयरों और प्रतिभूतियों को कब भुनाया जाये. शेयरों और प्रतिभूतियों से होने वाली कमाई को मंदिर के कोष में जमा किया जायेगा.

उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर प्रदेश के उन प्रसिद्ध देवालयों में शामिल है जहां भक्त अपने इष्ट को नकदी और जेवरात के रूप में सबसे ज्यादा चढ़ावा चढ़ाते हैं. यह मंदिर भगवान शिव के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है.

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक और उज्जैन के अपर कलेक्टर आरपी तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार से विस्तृत दिशा निर्देश मिलने के बाद इस मंदिर के नाम डी.मैट खाता खुलवाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment