सत्ता संभालने के दो साल बाद भी 'चुनावी मोड' में हैं मोदी : जोशी

Last Updated 28 May 2016 06:25:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी ने कहा कि यह सरकार अपने कार्यकाल के दो साल बीतने के बाद भी वादे पूरे नहीं कर सकी है और मोदी अब तक 'चुनावी मोड' में हैं.


कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी (फाइल फोटो)

जोशी ने इंदौर में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'केंद्र की सत्ता संभालने के दो साल बाद भी मोदी चुनावी मोड में हैं. प्रधानमंत्री जब भी गैर भाजपा शासित सूबों में जाते हैं, तो वहां के मुख्यमंत्रियों को छोटा साबित करना चाहते हैं जबकि प्रधानमंत्री के रूप में उनकी जिम्मेदारी है कि वह सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मदद लेकर देश को आगे बढ़ाएं.'

उन्होंने कहा, 'मोदी को याद रखना चाहिये कि अब वह देश के प्रधानमंत्री हैं, न कि इस पद के उम्मीदवार.' 

जोशी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने, महंगाई घटाने, रोजगार बढ़ाने और सुशासन के अपने चुनावी वादे निभाने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा, 'जुमलों के बूते सत्ता हासिल करने वाली मोदी सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र को हकीकत में नहीं बदल सकी है.' 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार न्यायपालिका और संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता को मान्यता न देकर लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती है.

उन्होंने भाजपा के 'कांग्रेसमुक्त भारत' के नारे पर पलटवार करते हुए दावा किया कि वर्ष 2019 के अगले लोकसभा चुनावों में सियासी परिदृश्य कांग्रेस के पक्ष में बदलेगा और देश 'मोदीमुक्त' हो जायेगा. 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता को लेकर भाजपा के सवाल उठाये जाने पर जोशी ने कहा कि राहुल के नेतृत्व के परिणाम आने वाले दिनों में सबको नजर आयेंगे.

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल पार्टी की कमान आखिर कब संभालेंगे, उन्होंने कहा, 'इस सिलसिले में हम रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. वह सही वक्त पर कांग्रेस की कमान संभालेंगे.'

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment