मध्य प्रदेश: फेसबुक पर नेहरू की तारीफ और रामदेव की आलोचना करने वाले कलेक्टर पर गिरी गाज

Last Updated 27 May 2016 01:20:08 PM IST

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिला कलेक्टर अजय गंगवार को फेसबुक पर गांधी-नेहरू परिवार की तारीफ करना महंगा पड़ा है.


(फाइल फोटो)

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मध्य प्रदेश सरकार ने गंगवार को भोपाल में सचिवालय में उप सचिव के तौर पर स्थानांतरित कर दिया.

मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘राज्य सरकार ने बरवानी के जिला कलेक्टर गंगवार का भोपाल में मंत्रालय में उप सचिव के तौर पर स्थानांतरण कर दिया है.\' गंगवार ने फेसबुक पर हिंदी में पोस्ट लिखा है, ‘मुझे उन गलतियों का पता होना चाहिए जो नेहरू को नहीं करनी चाहिए थी. क्या यह उनकी गलती है कि उन्होंने हमें 1947 में हिंदू तालिबानी राष्ट्र बनने से रोका. क्या आईआईटी, इसरो, बार्क, आईआईएसबी, आईआईएम खोलना उनकी गलती है. क्या यह उनकी गलती है कि उन्होंने आसाराम और रामदेव जैसे बुद्धिजीवियों की जगह साराभाई व होमी जहांगीर का सम्मान किया व उन्हें काम करने का मौका दिया.\'

सरकारी अधिकारी के मुताबिक, यह फेसबुक पोस्ट शीर्ष अधिकारियों को रास नहीं आई क्योंकि यह सेवा नियमों का ‘उल्लंघन\' था जिसके बाद एक शुरुआती जांच की गई और गंगवार का तबादला किया गया.

वैसे जब से यह फेसबुक पोस्ट फैली, इस बात की चर्चा रही कि किसी भी समय गंगवार को किनारे लगाया जा सकता है.  



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment