सुमित्रा महाजन के बेटे के साथ धोखाधड़ी, शारजाह के व्यापारी पर मामला दर्ज

Last Updated 26 May 2016 04:39:53 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित शारजाह के एक व्यापारी द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.


लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (फाइल फोटो)

महाजन के पुत्र और मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब के सचिव मिलिंद महाजन से जुड़ा ये मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, इंदौर, पश्चिम रूपेश द्विवेदी ने बताया कि महाजन की शिकायत पर शारजाह के आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है.

महाजन ने फ्लाइंग क्लब की ओर से आनंद से संपर्क किया था. उन्होंने आरोपी से फ्लाइंग क्लब के एक विमान के लिए एक अच्छी क्वालिटी का इंजन मंगवाया था. इसके लिए 34 हजार 900 अमेरिकन डॉलर की अग्रिम राशि का भुगतान भी कर दिया गया था.

उन्होंने बताया कि इस पर आनंद ने इंजन की कंपनी और गुणवत्ता अच्छी बताते हुए एक इंजन के चित्र महाजन को मेल से भेजे थे. लंबे समय तक जब डिलीवरी नहीं हुई, तो फ्लाइंग क्लब के कुछ सदस्य जांच के लिए भेजे गए. इसके बाद पता चला कि जिस कंपनी का इंजन दिलवाने की बात हुई थी, उस कंपनी को इस डील की जानकारी ही नहीं थी.

महाजन का आरोप है कि आरोपी आनंद ने खुद ही रुपए हड़प लिए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment