सिवनी में उल्टी-दस्त से पांच की मौत, 100 से भी ज्यादा बीमार

Last Updated 23 May 2016 03:03:19 PM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भीषण गर्मी के चलते पांच लोगों की उल्टी-दस्त से मौत हो गई.


(फाइल फोटो)

लगभग 100 से भी ज्यादा मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आ चुके हैं.

जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के घंसौर में रविवार को उल्टी-दस्त के कारण 5 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. इसके बाद सोमवार सुबह जिला मुख्यालय से चिकित्सकों का दल दवाईयों के साथ घंसौर पहुंच गया है.

उल्टी-दस्त के इतने प्रकोप की खबर के बाद कलेक्टर धनराजू एस भी सोमवार सुबह से घंसौर में डेरा डाले हुए हैं.

डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि जिन 5 लोगों की मौत हुई है, वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घंसौर तक समय पर नहीं पहुंच पाये थे.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घंसौर में आसपास के क्षेत्रों के लगभग 100 मरीजों का उल्टी-दस्त से पीड़ित होने के कारण इलाज किया जा रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment