जीप-ट्रक भिड़ंत में नौ श्रद्धालुओं की मौत

Last Updated 22 May 2016 03:54:54 PM IST

आगरा-मुंबई राजमार्ग पर एक जीप के सामने से आ रही ट्रक से भिड़ने से जीप में सवार छह महिलाओं सहित कम से कम नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.


(फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पुलिस निरीक्षक पीपी मुद्गल ने बताया कि यह दुर्घटना बदरवास पुलिस थाना के तहत आने वाले लुकवासा और कुल्हाड़ी गांवों के बीच उस समय घटी जब ये लोग सिंहस्थ-कुंभ मेले से गोरखपुर लौट रहे थे. ये लोग उज्जैन में लू लगने से मरे एक परिजन का शव लेकर आ रहे थे.

उन्होंने कहा कि छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की मृत्यु पास के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुद्गल ने कहा कि इस जीप में 13 लोग सवार थे.

घायलों में से एक पायल सिंह ने कहा कि वे कुंभ के दौरान क्षिप्रा नदी में स्नान के लिए आए थे जहां उनके पिता की लू लगने से मृत्यु हो गई. वे लोग शव के साथ लौट रहे थे.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment