सिंहस्थ कुंभ में जाने की इजाजत न मिलने से नाराज प्रज्ञा ठाकुर आमरण अनशन पर बैठीं

Last Updated 16 May 2016 03:04:05 PM IST

उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में जाने की इजाजत न मिलने से नाराज साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया.


साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश सरकार ने उनकी अर्जी ठुकरा दी, जिसके बाद वह अनशन पर बैठ गईं.

इससे पहले उन्होंने पत्र लिखकर कहा था कि अगर सोमवार को उन्हें सिंहस्थ में जाने की अनुमति नहीं दी तो वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगी.

प्रज्ञा ठाकुर ने लिखा कि अगर उन्हें इजाजत नहीं मिली तो वह कुंभ खत्म होने पर अपनी देह त्याग देंगी और समाधि ले लेंगी.

प्रज्ञा के वकील जेल अधीक्षक को यह पत्र दिया. पत्र में कहा गया है कि जब कोर्ट ने उन्हें कुंभ स्नान की अनुमति दे दी है तो फिर सरकार क्यों उन्हें जाने से रोक रही है.

उन्होंने आगे लिखा कि उनकी अंतिम इच्छा है कि वे उज्जैन कुंभ में जाएं क्योंकि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और शायद अगला कुंभ ने देख पाएं.

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सिंहस्थ में स्नान कर अपने गुरु अवधेशानंद का आशीर्वाद लेना चाहती हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment