जेल में बंद विचाराधीन कैदी संतों को सिंहस्थ में स्नान कराने की मांग

Last Updated 06 May 2016 06:19:05 PM IST

मध्यप्रदेश के उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ के दौरान संस्कृति रक्षा संघ ने देश की विभिन्न जेलों में बंद विचाराधीन संत कैदियों को सिंहस्थ पर्व में स्नान कराए जाने की मांग की है.


विचाराधीन कैदी संतों को सिंहस्थ में स्नान कराने की मांग

संस्कृति रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य राजेश शर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए मांग की कि देश की विभिन्न जेलों में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, आसाराम बापू, स्वामी असीमानंद और नारायण साईं को सिंहस्थ में स्नान कराया जाए. 

इस बाबत् राज्य एवं केन्द्र सरकार से मांग करते हुए आचार्य शर्मा ने कहा कि उन्होंने इसे लेकर इस महीने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करते हुए ज्ञापन भी सौंपा था, उन्होंने कहा कि कल उज्जैन जिले के अधिकारियों से एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment