शादी के दिन बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन के घर पर लटका मिला ताला

Last Updated 03 May 2016 04:03:49 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक दूल्हे को बिना दुल्हन के बैरंग बारात लेकर वापस अपने घर लौटना पड़ा. उस पर से करीब डेढ़ लाख रूपए अलग गवां दिये.


(फाइल फोटो)

धोखा खाए दूल्हे ने एसपी से शादी का खर्च दिलाये जाने या फिर दुल्हन दिलाने की गुहार लगाई है.

मामला जिला मुख्यालय खरगोन से करीब 8 किलोमीटर दूर मगरिया गांव का है.

गांव के मंशाराम पंवार ने अपने बेटे भूपेन्द्र पंवार की शादी कसरावद तहसील के दोगांवा गांव में रहने वाली शिवानी से तय की थी और सगाई के लिए अपनी बकरियां बेचकर करीब डेढ़ लाख रूपए खर्च किया. शादी के दिन जब दुल्हा भूपेन्द्र पंवार अपनी बारात लेकर पहुंचा तो दुल्हन सहित पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर फरार था.

पूरी बारात देर शाम तक दुल्हन का रास्ता देखती रही. लेकिन न दुल्हन आई न दुल्हन का परिवार आया. निराश होकर दुल्हा भूपेन्द्र पंवार बिना दुल्हन के घर लौट आया.

दूल्हे और उसके परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी अमित सिंह को लिखित शिकायत सौंपकर दुल्हन या अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है.

वहीं एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है.

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अगर धोखाधड़ी का मामला सामने आता है तो दुल्हन के परिजनों पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment