टीकमगढ़ में कर्ज तले दबी मां ने नाबालिग बेटी को बेचा

Last Updated 02 May 2016 03:05:14 PM IST

सूखे के हालातों ने बुन्देलखण्ड में कर्ज तले दबी एक विधवा मां को अपनी नाबालिग बेटी को बेचने पर मजबूर कर दिया.


(फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के गांव मोहनपुरा में एक आदिवासी महिला काशीबाई ने कथित रूप से अपनी नाबालिग बेटी को बेच दिया. महिला पर उसके भाई ने नाबालिग को बेचने का आरोप लगाया है. प्रशासन का कहना है कि मामला बेहद संगीन हैं और कार्रवाई की जाएगी.

मोहनपुरा की रहने वाली विधवा महिला काशीबाई ने बताया कि उसने अपनी 14 साल की नाबालिग की शादी सागर जाकर कर दी है. उसका कहना है कि उसके ऊपर कर्ज था और फसल की बर्बादी से जब कर्ज नहीं चुका तो उसने अपनी नाबालिग बच्ची का विवाह कर दिया. जबकि नाबालिग के मामा गणेश का कहना है कि मेरी बहन ने भांजी का सौदा कर उसे सागर जिले के पिपरिया में एक लाख में बेच दिया है.

उल्लेखनीय है कि बुन्देलखंड मे पिछले तीन साल से सूखे के कारण गांव में हालात बद से बदतर हो गये हैं. ऐसे मे जहां लोग कर्ज तले दबे हैं वहीं लोग भूखे मरने की स्थिति में हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment