सिंहस्थ मेला क्षेत्र में लगातार चोरी को लेकर छापेमारी, सैकड़ों हिरासत में

Last Updated 29 Apr 2016 12:48:56 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन के सिंहस्थ मेला क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन स्थानों पर छापेमारी की.


(फाइल फोटो)

इस दौरान पुलिस ने गिरोह के कई लोगों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से लाखों रुपये नगदी, मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद की.      

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेले में साधु संतों, महात्माओं सहित यहां आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं की लगातार चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस पिछले तीन दिनों से नजर रखे हुए थी.

गुरुवार को दिनभर मेला के लालपुल, भूखीमाता और मंगलनाथ क्षेत्र में छापे की कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, राजस्थान के सवाई माधोपुर, गुजरात के सूरत और दक्षिण भारत क्षेत्र के गिरोह के सैकड़ों पुरुष, महिला और बच्चों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने अभी तक लाखों रुपये नगदी, चार दर्जन से अधिक मोबाइल, सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य सामग्री जब्त की है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment