महाकाल की नगरी उज्जैन सिंहस्थ के लिए सजधज कर तैयार

Last Updated 30 Mar 2016 11:25:51 AM IST

मध्य प्रदेश की प्राचीनम नगरी उज्जैन में अगले माह से आयोजित होने वाले सिंहस्थ के लिए यह नगरी सजधज कर तैयार है.


महाकाल की नगरी सिंहस्थ के लिए सजधज कर तैयार

विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर की नगरी कहलाने वाली उज्जैन में 22 अप्रैल से आयोजित हो रहे सिंहस्थ के मद्देनजर राज्य सरकार ने शहर को खुबसूरत बनाने के लिए कई कार्यों का निर्माण कराया है. सरकार ने विभिन्न कार्यों पर करीब 3200 करोड़ रुपये की राशि व्यय की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर में बड़ी संख्या में विकास कार्यों के अलावा सिंहस्थ के मद्देनजर यहां देश विदेश से करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ ही साधु-सन्तों की सुविधा के लिये सभी तेरह अखाड़ों में निर्माण कार्य करवाये हैं.

सिंहस्थ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिये सजधज कर तैयार है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment