मन्दसौर में किन्नरों का सम्मेलन, लोगों ने किया स्वागत

Last Updated 10 Feb 2016 11:36:37 AM IST

मन्दसौर में किन्नर समाज का राष्ट्रीय सम्मलेन चल रहा है. बताया जा रहा हे की मन्दसौर किन्नर अनीता के गुरु के निधन के बाद गद्दी खाली हो गई थी. खाली हुई गद्दी पर अब मन्दसौर किन्नर अनीता अपने गुरु का पद संभालेगी.


(फाइल फोटो)

इसी के चलते मन्दसौर में किन्नरों का यह दस दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन किया जा रहा है. किन्नरों के इस सम्मेलन में देश के कोने कोने से सैकड़ों किन्नर शिरकत कर रहे हैं.

मंगलवार को किन्नरों ने चाक की रस्म निभाई वहीं भव्य जुलुस के साथ सैकड़ों किन्नरों ने चल समारोह निकाला जिसमें नगर के सभी लोगों ने जगह-जगह पर किन्नरों के चलसमारोह का स्वागत किया.

किन्नरों का यह सम्मेलन 10 दिनों तक चलेगा जिसमें मन्दसौर की किन्नर अनीता के गद्दी की रस्म पूरी होगी. किन्नरों के इस सम्मलेन को देखने मन्दसौर नगरवासी उमड़ पड़े वही चल समारोह में स्थानीय लोगों ने किन्नरों की बढ़चढ़ कर खातिरदारी की. उधर, नगरवासियों के इस सम्मान से किन्नरों ने सब का आभार माना है.

वहीं किन्नरों का कहना है की वे भी समाज का एक हिस्सा हैं सरकार किन्नरों के लिए जो कुछ कर रही है वह काबिले तारीफ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment