दस लाख वार्षिक आय वाला घर में रख सकेगा सौ बोतल शराब: वित्त मंत्री

Last Updated 04 Feb 2016 05:06:36 PM IST

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि दस लाख रुपए से अधिक वार्षिक आय वाले व्यक्ति को दस हजार रुपए लेकर आबकारी विभाग द्वारा पजेशन लायसेंस दिया जायेगा, जिससे वह अपने घर में सौ बोतल शराब रख सकेगा.


(फाइल फोटो)

वित्त मंत्री जयंत मलैया ने इंदौर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन विभिन्न समूहों के उद्योगपतियों और व्यवसायियों से आगामी बजट को लेकर चर्चा की.  मलैया ने बैठकों के दौर के बीच पत्रकारों से चर्चा करते हुए संकेत दिए कि बजट में कोई खास फेरबदल नहीं किया जायेगा. उन्होंने नई आबकारी नीति को लेकर कहा कि लगातार समीक्षा की जा रही है.

मलैया ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तरह मध्य प्रदेश में भी दस लाख रुपए या उससे अधिक वार्षिक आय वाला व्यक्ति दस हजार रुपए का पजेशन लायसेंस लेकर सौ बोतल शराब रख सकेगा. 

उन्होंने कहा इस तरह राजस्व में बढ़ेगा. हालांकि इस प्रस्ताव पर आधिकारिक मोहर लगना बाकी है.

बैठकों में शामिल व्यापारिक संगठन और उद्योगपतियों ने मौजूदा समय फॉर्म नंबर 49 में व्याप्त विसगंतियों को दूरे करने और टैक्स में छूट देने की मांग की है. उद्योगपतियों ने राज्यों की सीमा पर आने वाली समस्या पर बात करते हुए सुरक्षा की मांग की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment