मध्य प्रदेश: व्यापमं में फिर गफलत, पहले पास फिर फेल, परीक्षार्थियों का हंगामा

Last Updated 02 Feb 2016 11:46:41 AM IST

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पूर्व में व्यावसायिक परीक्षा मंडल- व्यापमं) एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.


(फाइल फोटो)

बोर्ड ने कथित तौर पर वन रक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम में दो दिन पहले अनेक परीक्षार्थियों को सफल बताया, फिर सोमवार को उन्हें असफल करार दे दिया.

इसे लेकर परीक्षार्थियों ने उसके कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया.

वन रक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम 30 जनवरी को वेबसाइट पर अपलोड किए गए. इसमें कई परीक्षार्थियों को क्वालीफाइड (सफल) बताया गया था. सोमवार को जब उन परीक्षार्थियों ने फिर परिणाम देखे तो उन्हें नॉट क्वालीफाइड (असफल) बताया गया. इससे परीक्षार्थी सकते में आ गए. बोर्ड के सूत्र इसे प्रोग्रामर की गलती बता रहे हैं.

पहले सफल और बाद में असफल घोषित कई परीक्षार्थी सोमवार को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के कार्यालय पहुंच गए. वे अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे.

उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया. उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

व्यापमं पहले ही प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं को लेकर सुर्खियों में है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment