भोपाल रेलवे स्टेशन के पास पैदल पुल ढहा, मजदूर दंपति की मौत

Last Updated 13 Oct 2015 04:29:07 PM IST

मध्य प्रदेश के भोपाल के भारत टॉकीज इलाके में एक पैदल पुल के ढह जाने से पुल के नीचे सो रहे एक वृद्ध दंपति की मौत हो गयी.


(फाइल फोटो)

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशुमन सिंह ने बताया कि पैदल यात्रियों के लिये उपयोग होने वाले पुल के लगभग 100 फुट विस्तारित भाग के सोमवार रात ढह जाने से इसके नीचे सड़क पर सो रहे दो लोगों की मौत हो गई और हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है.

पुलिस थाना बजरीया के प्रधान आरक्षक ने बताया कि मरने वाले वृद्ध मजदूर दंपति हैं और उनकी पहचान हनुमान (65) और पार्वती (60) के रूप में हुई है.

हादसे के बाद आई शुरुआती खबर में पांच लोग घायल बताये गये थे लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि हादसे में केवल एक व्यक्ति घायल हुआ है.

यह पुल लगभग तीन दशक पुराना है और यह भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक को शहर के अन्य हिस्सों से जोड़ता है और दिल्ली-चेन्नई रेलमार्ग के ऊपर से भी गुजरता है. सामान्यत: मजदूर वर्ग के लोग दिन में काम करने के बाद रात को इसके नीचे सोते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment