मिशन 2018 की तैयारी के लिए मध्यप्रदेश की कमान कमलनाथ को सौंप सकती है कांग्रेस

Last Updated 07 Oct 2015 02:56:48 PM IST

मिशन 2018 की तैयारी के लिए कांग्रेस मध्यप्रदेश की कमान अब पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को सौंपने का मन बना रही है.


कमलनाथ को मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान! (फाइल फोटो)

राहुल गांधी के करीबी सूत्रों का मानना है कि मिशन 2018 की तैयारी के लिए पार्टी अभी से ही उन्हें प्रदेश में सक्रिय करना चाहती है. राजनीतिक हालातों में कोई परिवर्तन नहीं आया तो इसकी घोषणा दशहरे के बाद हो सकती है.

कमलनाथ के हाथों में मध्यप्रदेश की कमान देने की चर्चाओं ने प्रदेश में सियासत गर्म कर दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव के विरोधी गुट में इससे खुशी है. नई कार्यकारिणी से नाराज नेता भी इस रास्ते में अपने लिए राहत खोज रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए नवंबर-दिसंबर में चुनाव होना है. संगठन चुनाव के जरिए ही इस बार अध्यक्ष तय होना है, लेकिन पार्टी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हरी झंडी के हिसाब से ही मध्यप्रदेश अध्यक्ष तय होता है.

प्रदेश में गुटबाजी को लेकर हाई कमान तक पहुंची शिकायतों के बाद आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल का निर्णय लिया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment