मध्यप्रदेश में करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला पटवारी

Last Updated 04 Oct 2015 06:00:57 AM IST

ग्वालियर के गुना जिले के राधौगढ़ में पदस्थ एक पटवारी करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति का मालिक निकला.


मध्यप्रदेश में करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला पटवारी.

इस बात का खुलासा शनिवार की सुबह उस समय हुआ जब लोकायुक्त की टीम ने पटवारी के घर पर छापेमारी की. पटवारी ने अपनी काली कमाई का निवेश भूमि पर कर रखा था.

लोकायुक्त एसपी अमित सिंह ने बताया कि राधौगढ़ में पदस्थ पटवारी मोहन सिंह मीणा के खिलाफ करोड़ों की अचल संपत्ति होने के पुख्ता सबूत मिले थे. ठोस सबूत हाथ लगते ही एक टीम तैयार कर पटवारी के घर पर कार्रवाई की गई.

पटवारी मोहन मीणा कमालपुर गांव का रहने वाला है. उसकी पदस्थापना 1992 की है. वहीं लगभग सौ बीघा पैतृक जमीन भी उसके पास है. 

कार्रवाई के दौरान पता चला कि इसकी नौकरी अभी लगभग 20 साल के आसपास हुई है. इस 20 साल में मिले वेतन-भत्तों को जोड़कर देखा जाए तो कुल कमाई 30 लाख के आसपास होती है, लेकिन पटवारी के पास राधौगढ़ में आलीशान तीन मंजिला मकान है.

इसी के बाजू में एक बड़ा प्लॉट भी है. साढ़े तीन सौ ग्राम सोना, दो किलोग्राम चांदी इसके निवास से बरामद हुई है. इसके अलावा जामनेर के बरखेड़ी में 26 बीघा भूमि के कागज मिले हैं.

सुखालिया रोड पर इसने पिता और पत्नी के नाम पर नौ साल पहले 65 बीघा भूमि खरीदी थी. बैंक में पौने छह लाख रुपए जमा के साथ ही दो ट्रैक्टर, बाइक, कार आदि की भी जानकारी मिली है.

लोकायुक्त अधिकारियों का मानना है कि यह भूमि पैतृक हो सकती है. मकसूदनगढ़ में भी इसके मकान हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment