ओआरओपी पर वित्त मंत्री जेटली के बयान से नाराज हैं पूर्व सैनिक : विनायक

Last Updated 02 Sep 2015 03:14:10 PM IST

पूर्व सैनिकों ने जेटली और उनके अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) के मामले में दिए गए हालिया बयान के मुद्दे पर उनकी वजह से गतिरोध बना हुआ है,


वित्त मंत्री जेटली के बयान से नाराज हैं पूर्व सैनिक

केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) के मामले में दिए गए हालिया बयान को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व सैनिकों ने बुधवार को भोपाल में जेटली और उनके अधिकारियों पर आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर उनकी वजह से गतिरोध बना हुआ है, हालाकि मांग पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
    
ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) विनायक ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ओआरओपी के मुद्दे पर कोई शिकायत नहीं है, लेकिन वह इस विषय पर मौन क्यों हैं..

यह हमारी समझ से परे है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होने रिवाड़ी की सभा में वायदा किया था कि यदि वह सत्ता में आए तो पूर्व सैनिकों के लिए ओआरओपी लागू करेंगे. यही नहीं, उन्होने प्रधानमंत्री बनने के बाद सियाचिन और आईएनएस विक्रांत पर भी इसे दोहराया था.’
  
उन्होने कहा, ‘जेटली के हालिया बयान से ऐसा लगता है कि वह और उनके अधिकारी ओआरओपी लागू करने के पक्ष में नहीं हैं. हम अपनी मांग को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से अनुशासन के दायरे में रहकर आंदोलन कर रहे हैं. ओआरओपी को लेकर कोशियारी कमेटी की अनुशंसा को ‘जस का तस’ लागू करना चाहिए.’
  
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) विनायक के साथ तीनों सेनाओं के बहुत से पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार मौजूद थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment