मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, अब तक 77 की मौत

Last Updated 01 Sep 2015 03:45:10 PM IST

मध्य प्रदेश में इस मॉनसून में अब तक भारी बारिश की वजह से 77 लोगों की मौत हो चुकी है.


फाइल फोटो

भारी बारिश से 10 हजार से ज्यादा मकानों को नुकसान पहुंचा है. राजस्व विभाग की ओर से जारी एक ब्योरे के अनुसार, प्रदेश में इस साल एक जून से 31 अगस्त तक 11 जिलों में सामान्य से अधिक, 25 जिलों में सामान्य और 15 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है.

एक ओर जहां 15 जिलों को अच्छी बारिश का इंतजार है वहीं, कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. भारी बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान सीहोर जिले को हुआ है, जहां 19 लोगों की मौत हुई है और 1,800 से ज्यादा मकानों को नुकसान पहुंचा है.

राजगढ़ में बारिश ने नौ, धार में आठ, इंदौर एवं रतलाम में सात-सात, रायसेन-शाजापुर में छह-छह, उज्जैन में पांच, खंडवा में चार, आगर-मालवा में तीन, छतरपुर में दो और देवास में एक व्यक्ति की जान ली.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment