मध्य प्रदेश: कांग्रेस 27 अगस्त को गरीबों को बांटेगी प्याज और तुवर दाल

Last Updated 25 Aug 2015 03:58:54 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई और प्याज और दालों की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रांतव्यापी जनआंदोलन करेगी.


(फाइल फोटो)

इस दौरान पार्टी बड़े प्रदर्शनों का आयोजन कर स्टॉल लगाकर गरीबों को तुवर दाल और प्याज नि:शुल्क बांटेगी.

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि पार्टी की प्रदेश इकाई अध्यक्ष अरूण यादव के आह्वान पर इस जन आंदालन को जनता से सीधा जोड़ा जायेगा.

उन्होंने कहा कि विदेशों से काला धन वापस लाने, अच्छे दिन की शुरूआत करने और राष्ट्रव्यापी महंगाई कम करने का वायदा करने वाली केंद्र सरकार ने इन मुद्दों पर न केवल मौन धारण कर लिया है, वहीं केंद्रीय मंत्री इन दावों और वायदों से प्रत्यक्ष तौर पर इंकार कर रहे हैं. लिहाजा, राष्ट्र को धोखा देने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

मिश्रा ने कहा कि देश में त्यौहार निकट हैं और महंगाई आसमान छू रही हैं, तुवर दाल 140 रूपये प्रति किलो और प्याज 80 रूपये किलो बिक रही है, ऐसे में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार की कमर टूट चुकी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment