भोपाल में बोट क्लब से सैर-सपाटा तक जल सफारी का शुभारंभ

Last Updated 18 Aug 2015 03:55:23 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा बोट क्लब से सैर-सपाटा तक जल मार्ग से मोटर बोट द्वारा ‘जल सफारी’ पैकेज की शुरूआत की गई है.


भोपाल में जल सफारी का शुभारंभ (फाइल फोटो)

जल सफारी से पर्यटक बोट क्लब से सैर-सपाटा तक की या में पूरे समय वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की हरियाली का आनंद ले सकेंगे. जल-यात्रा 45 मिनिट की होगी. जल सफारी प्रात: 11 बजे से शुरू होगी.

पर्यटकों को बोट क्लब से यात्रा की शुरूआत के समय वेलकम ड्रिंक और सैर-सपाटा पहुँचने के बाद लंच उपलब्ध करवाया जायेगा. वापसी या दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर 2.45 बजे बोट क्लब पहुँचेगी.
         
जल सफारी की आनंददायक या का शुल्क (भोजन सहित) 18 व्यक्ति के समूह के लिये 12 हजार रुपये रखा गया है. पर्यटकों को इस दर पर पहले एक महीने 30 प्रतिशत रियायत दी जायेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment