नाला पार करते समय पति बहा, पत्नी को बचाया

Last Updated 18 Aug 2015 03:38:26 PM IST

मध्यप्रदेश के गुना जिले में भारी बारिश के कारण एक पुलिया पर अचानक पानी बढने से एक अधेड़ के बहने की खबर है.


नाला पार करते समय पति बहा (फाइल फोटो)

अधेड़ की पत्नी को बचा लिया गया.पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नालाल पुत्र रामप्रसाद खेरुआ (55) निवासी भाऊपुरा कल शाम फतेहगढ़ से कासल ग्राम जाते समय नाला पार करते हुए बह गया. इसी दौरान उसकी पत्नी भी बहने लगी, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया.

फतेहगढ़ थाना प्रभारी नरेन्द्र भार्गव ने बताया कि अधेड की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश जारी है.   

 वहीं जिले के  राघौगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत जंजाली से मक्सूनदगढ़ मार्ग पर नदी-नाले पुलिया से ऊपर बहने के कारण आज सुबह से इस मार्ग पर यातायात बंद हो गया है.

इसी प्रकार चांचौडा क्षेत्र में घांटाखेड़ी से बरखेड़ी मार्ग पर भी आवागमन बंद हो गया है. जामनेर थाना अंतर्गत भडेर नदी में मंगलवार की सुबह पानी बढ जाने से नदी किनारे के मकानों में पानी घुस गया. प्रभावितों को सुरक्षित निकाला जा रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment