शास्त्रीय गायिका वसुंधरा कोमकली का निधन

Last Updated 30 Jul 2015 03:52:00 PM IST

भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित कुमार गंधर्व की धर्मपत्नी वसुंधरा कोमकली का संक्षिप्त बीमारी के बाद मध्य प्रदेश के देवास में निधन हो गया. वसुंधरा स्वयं भी प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका थीं.


शास्त्रीय गायिका वसुंधरा कोमकली का निधन (फाइल फोटो)

वसुंधरा के परिजन ने बताया कि दिल के दौरे के बाद बुधवार को उनका अपने निवास पर निधन हो गया. वे 85 वर्ष की थीं.

वसुंधरा का विवाह भारतीय शास्त्रीय संगीत के मशहूर गायक पंडित कुमार गंधर्व से हुआ था. उनकी एक पुत्री कलापिनी कोमकली है. वह भी शास्त्रीय संगीत की प्रसिद्ध गायिका हैं.

वसुंधरा को पद्मश्री सहित अनेक सम्मानों से नवाजा जा चुका है.

परिजन ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को देवास में किया जायेगा.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शास्त्रीय संगीत के अप्रतिम गायक दिवंगत कुमार गंधर्व की पत्नी वसुंधरा कोमकली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा कि पंडित कुमार गंधर्व की संगीत यात्रा में सहभागी रही कोमकली स्वयं भी शास्त्रीय संगीत की अथक साधक थीं. चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकमग्न परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment