व्यापमं मुद्दा केवल राजनैतिक नहीं, सामाजिक भी: एनजीओ

Last Updated 23 Jul 2015 04:42:08 PM IST

गैर सरकारी संगठन मध्य प्रदेश जन स्वास्थ्य अभियान का मानना है कि राज्य का बहुचर्चित व्यापमं घोटाला केवल राजनैतिक न होकर एक सामाजिक मुद्दा भी है.


(फाइल फोटो)

इसलिये संगठन की प्रदेश इकाई जनता को जागरूक करने के लिये प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चला रही है.

संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अमूल्य निधि ने संवाददाताओं से कहा कि व्यापमं मामले में जो भी आरोपी हैं, चाहे वह राजनेता हो या अधिकारी, उन्हें तत्काल पदों से हटा दिया जाना चाहिये.

उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि मामले में आरोपों को लेकर मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव को तुरंत उनके पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये और इस घोटाले की हो रही सीबीआई जांच, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिये.

निधि ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते निजी निवेश के कारण इन क्षेत्रों में गुणवत्ता का स्तर तेजी से गिर रहा है और भ्रष्टाचार के कई नए रास्ते खुल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि संगठन का मानना है कि स्वास्थ्य और शिक्षा राज्य की संवैधानिक जिम्मेदारियां हैं जिनसे पीछे हटना एक तरह से असंवैधानिक कृत्य है जो जनहित में कदापि नहीं हो सकता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment