व्यापम मामला : 41 आरोपियों की मौत की खबरें आधारहीन

Last Updated 01 Jul 2015 05:41:06 AM IST

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने व्यापम मामले में 41 आरोपियों की मौत की खबरों को आधारहीन बताया.


स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश सरकार ने व्यापम घोटाले में 41 आरोपियों की मौत से जुड़ी मीडिया की खबरों को आधारहीन करार देते हुए कहा कि सात जुलाई, 2013 को इस मामला का खुलासा होने के बाद से इससे संबंधित सिर्फ 14 लोगों की मौत हुई, जबकि 11 अन्य मौतें इससे पहले हुई थीं.

स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि घोटाले का खुलासा होने के बाद से जिन 14 लोगों की मौत हुई, उनमें चार लोगों की मौत मध्य प्रदेश के बाहर हुई तथा संबंधित राज्यों की पुलिस को इन मौतों के मामले में कोई साजिश नहीं मिली.

मिश्रा ने कहा कि 41 आरोपियों की मौत की खबरें ‘गुमराह करने वाली और सत्य से परे’ हैं.

मंत्री ने कहा कि 14 लोगों में छह मौत दुर्घटना में हुई, दो ने खुदकुशी की और छह की मौत बीमारी से हुई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment