सेवानिवृत्त सब इंजीनियर से रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार

Last Updated 28 May 2015 03:19:44 PM IST

लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के क्लर्क को कथित तौर पर 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को गिरफ्तार किया. यह घटना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की है.


(फाइल फोटो)

लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक बीएस परिहार ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के खंडवा कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 रविन्द्रनाथ महाजन (40) को शैलेन्द्र अग्रवाल (52) की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग से समयपूर्व सेवानिवृत्ति ले चुके अग्रवाल के पेंशन प्रकरण के शीघ्र निपटारे के एवज में महाजन ने अग्रवाल से 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

परिहार ने बताया कि शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने महाजन को खंडवा जिला कोषालय कार्यालय के परिसर में अग्रवाल से कथित तौर पर रिश्वत के 15,000 रुपये लेते वक्त गिरफ्तार किया.

लोकायुक्त पुलिस ने महाजन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में विस्तृत जांच जारी है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment