शिवराज को भायी ‘पीकू’, मध्य प्रदेश में हुई टैक्स फ्री

Last Updated 27 May 2015 01:30:12 PM IST

मध्य प्रदेश राज्य शासन ने प्रदेश में शुजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म‘पीकू’को मनोरंजन-कर से मुक्त (टैक्स फ्री) कर दिया.


शिवराज को भायी ‘पीकू’

प्रदेश के सिनेमा-घरों में फिल्म‘पीकू’अधिसूचना जारी होने की तारीख 25 मई से टैक्स फ्री हो गई. इस संबंध में वाणिज्यिक कर विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी की.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के एक मल्टीप्लेक्स में 'पीकू' फिल्म देखी इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और बेटा कार्तिकेय भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री को फिल्म बेहद पसंद आई.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पीकू’ बारे में शिवराज सिंह ने कहा की पिता और पुत्री के ठोस रिश्ते पर आधारित बहुत ही अच्छी छवि की फिल्म है और उन्होंने कहा की यह बहुत ही अच्छे विचारों वाली फिल्म है जिसे परिवार के सदस्यों के साथ देखा जा सकता है.

साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के अभिनय की भी जमकर तारीफ की.

पिता-पुत्री के संबंध पर आधारित इस फिल्म में अमिताभ-दीपिका के अलावा इरफान खान की भी अहम भूमिका है. ‘पीकू’ दर्शकों और समीक्षकों को भी बेहद पसंद आ रही है.

शिवराज सिंह ने इसके पहले ‘मर्दानी’ मूवी देखी थी और फिर इसे प्रदेश मे टैक्स फ्री कर दिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment