सिंहस्थ के पहले महाकाल मंदिर में चढ रही चांदी

Last Updated 18 May 2015 12:47:55 PM IST

देश के बारह ज्योतिर्लिगों में प्रमुख उज्जैन स्थित श्री महाकालेर मंदिर में आगामी सिंहस्थ 2016 के पहले मंदिर के पूरे गर्भगृह में चांदी चढाई जा रही है


महाकाल मंदिर में चढ रही चांदी (फाईल फोटो)

इसके लिए चांदी दानदाताओं से लगातार मिल रही है.
       
मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सिंहस्थ 2016 के पूर्व मंदिर का सौदर्यकरण प्रस्तावित है और मंदिर के गर्भगृह में चारों दीवारों के लिये लगभग 450 किलो चांदी लगना है. इसके प्रथम चरण में 156 किलो 500 ग्राम चांदी दान में प्राप्त हो चुकी है.
 
भगवान श्री महाकालेर के गर्भगृह की दीवारों को रजतयुक्त बनाये जाने के लिये रविवार को उज्जैन निवासी गोपाल दास गर्ग ने 5 किलो 51 ग्राम 500 मिली ग्राम एवं सीहोर के किशोर सोडानी ने 1 किलो 278 ग्राम चांदी दान की.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment