MP Board 10वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं ने बाजी मारी

Last Updated 14 May 2015 04:00:22 PM IST

मध्य प्रदेश में गुरुवार को 10वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गई. परीक्षा परिणामों में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है.


MP Board HSC Class 10th Exam Result घोषित (फाइल फोटो)

हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के गुरुवार को घोषित नतीजों में 50.18 फीसदी नियमित छात्राएं और 49.45 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा में कुल 49.79 फीसदी नियमित और 14.02 फीसदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस बार सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 48.16 फीसदी और निजी स्कूलों का परिणाम 51.89 फीसदी रहा है.

10वीं कक्षा की मेरिट में शीर्ष 10 पायदानों पर 23 छात्र शामिल हैं, जबकि छात्राओं की संख्या 11 है. सिंगरौली के बैढन के संदीप कुमार शाह और कटनी के शिवम दुबे ने कुल 600 में से 586 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.

दूसरे स्थान पर दतिया के आयुष श्रीवास्तव और तीसरे स्थान पर दतिया के ही शिवम शर्मा ने जगह बनाई है. भोपाल का प्रतिनिधित्व नंदिनी चौहान ने चौथे और पूजा कुशवाह ने दसवें स्थान पर रहकर किया है. वहीं इंदौर की छात्र एकता सिंघई मेरिट में पांचवें स्थान पर रही हैं.

हाईस्कूल परीक्षा के लिए इस बार पूरे प्रदेश से नियमित परीक्षार्थियों के तौर पर आठ लाख 30 हजार 742 परीक्षार्थी और स्वाध्यायी तौर पर दो लाख 83 हजार 844 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. गुरुवार को आठ लाख 30 हजार दो नियमित परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए.

इनमें एक लाख 80 हजार 152 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, एक लाख 91 हजार 154 द्वितीय और 41 हजार 970 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. दो लाख 32 हजार 450 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है. वहीं 724 छात्रों के परीक्षाफल अंकों की पुष्टि नहीं होने के कारण बाद में घोषित किए जाएंगे.

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

मंडल की ओर से 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित नेहीन, मूक-बधिर छात्रों के परीक्षा परिणाम भी गुरुवार को घोषित किए गए. इस श्रेणी में भी छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ दिया. इस श्रेणी में कुल 41.44 फीसदी छात्राएं और 36.50 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए.

इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में कुल 49.79 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो 2014 की तुलना में 2.05 फीसदी ज्यादा रहा. साल 2014 में 47.74 फीसदी छात्र सफल हुए थे. इस साल पिछले साल की तुलना में 1.56 फीसदी ज्यादा छात्र और 2.62 फीसदी ज्यादा छात्राएं सफल हुईं हैं. सरकारी स्कूलों का सफलता प्रतिशत भी पिछले साल की तुलना में 3.75 फीसदी बढ़ा है.

पूरे प्रदेश में 10वीं के परीक्षा परिणामों के मामले में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने शहरी छात्रों को पीछे छोड़ दिया है. जिलेवार आंकड़ों के मुताबिक नीमच 69.75 फीसदी सफलता प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर रहा है. भोपाल में छात्रों का सफलता प्रतिशत 45.87, इंदौर में 54.74, ग्वालियर में 53.77 और जबलपुर में 49.43 रहा है. वहीं सीधी जिला 26 फीसदी सफलता प्रतिशत के साथ सबसे नीचे रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment