MP Board 12th Result 2015 घोषित, लड़कियों ने फिर बाजी मारी

Last Updated 11 May 2015 12:28:30 PM IST

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा के परिणाम रविवार (10 मई) को घोषित कर दिये गये. इस बार का परीक्षा परिणाम 65.94 प्रतिशत रहा.


(फाइल फोटो)

स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने परिणामों की घोषणा की. इस बार भी परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी. उत्तीर्ण लड़कियों का प्रतिशत 69 से अधिक और लड़कों का प्रतिशत 63 से अधिक रहा. सरकारी स्कूलों का परिणाम 66 प्रतिशत से अधिक और निजी स्कूलों का परिणाम 64 प्रतिशत से अधिक रहा. इस परीक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक नियमित और 29 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी सफल रहे. सभी टॉपर को एक दिन पहले ही भोपाल बुला लिया गया था और उन्हें पदक प्रदान किये गये.

उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा राज्य में 3,722 केंद्रों पर 2 मार्च से 7 अप्रैल तक संपन्न कराई गयी थी. इसमें कुल 7,73,590 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा में एक लाख 97 हजार से अधिक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि 1,329 नियमित छात्रों के परिणाम अंकों की पुष्टि नहीं होने के कारण बाद में घोषित किए जाएंगे.

कला संकाय की परीक्षा में मंडला की प्रतिज्ञा ठाकुर ने 478 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया जबकि टीकमगढ़ की श्रुति साहू को 462 अंकों के साथ दूसरा स्थान और दमोह के परख खरे और बालाघाट के तरूण बडघहिया को 460 अंकों के साथ तीसरे स्थान मिला है.

विज्ञान (गणित) संकाय की परीक्षा में हरदा की ज्योति को 488 अंकों के साथ पहला स्थान मिला है जबकि सीहोर के अंकित चौहान ने 486 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. मुरैना के पीयूष दंडोतिया, सिंगरौली के सुमित कुमार शाह और सिंगरौली के दीपक पांडे 483 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे.

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

वहीं वाणिज्य संकाय में रतलाम की राशि सोनी और इंदौर के अनिमेश जैन 477 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे. वाणिज्य में दमोह के श्रेया जैन और बड़वानी के जेनब शाकिर को 476 अंकों के साथ दूसरा स्थान मिला है. इस सूची में सिंगरौली की श्रद्धा सिंह को 472 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

कृषि संकाय में दमोह के जितेन्द्र पटेल 458 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे जबकि विदिशा के विशाल जाट 453 अंकों के साथ दूसरे और बड़वानी के उर्वशी परमार 452 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

ललित कला और गृह विज्ञान संकाय में खंडवा की आफरीन को 433 अंक के साथ पहला स्थान जबकि छिंदवाड़ा की धनश्री बागढदेव को 431 अंक के साथ दूसरा स्थान और सिंगरौली की शैलजा तिवारी को 425 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला है.

जीव विज्ञान संकाय में सिंगरौली के अभिषेक सिंह चौहान ने 478 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे. जबकि रीवा के अपर्ण सिंह और भोपाल के नित्या मोदी 477 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. सूची में तीसरा स्थान श्योपुर के पुनित मंगल को मिला है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment