मध्य प्रदेश के लगभग 100 लोग नेपाल में लापता, अब तक नहीं हो पा रहा संपर्क

Last Updated 27 Apr 2015 01:09:33 PM IST

नेपाल में दो दिन पहले आए भीषण भूकंप के बाद वहां मौजूद मध्य प्रदेश के लगभग 100 से भी ज्यादा नागरिकों से अब तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है.


(फाइल फोटो)
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने बताया कि नेपाल में प्रदेश के लगभग 100 से भी ज्यादा नागरिकों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.
 
जाट ने बताया कि इनमें से बहुत से नागरिक तीर्थयात्री हैं, जबकि कई लोग पर्वतारोही और कई पर्यटक हैं.
 
उन्होंने बताया कि इन लोगों की जानकारी जुटाने के लिए प्राधिकरण लगातार केंद्र सरकार और नेपाल आपदा प्राधिकरण के संपर्क में है.
 
नेपाल के पोखरा में शनिवार को रिक्टर स्केल पर 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद से वहां मौजूद हजारों लोगों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. इसके बाद रविवार को भी वहां भूकंप के कई झटके महसूस किए गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment