मध्य प्रदेश में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

Last Updated 25 Apr 2015 03:40:24 PM IST

देश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में शनिवार को आए भूकंप के झटके मध्य प्रदेश के भी कई हिस्सों में महसूस किए गए, जिससे घबराए लोग अपने घरों, दफ्तरों और प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए.


(फाइल फोटो)

 लेकिन इससे राज्य में कहीं किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल सहित मध्यप्रदेश के जबलपुर, छिन्दवाड़ा, भोपाल, सीधी, शहडोल, मण्डला, होशंगाबाद, मुरैना, ग्वालियर आदि अनेक स्थानों पर पूर्वान्ह 11.45 के आसपास कोई 20 से 25 सैकेण्ड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भोपाल के एमपी नगर और शिवाजी नगर में सबसे अधिक ये झटके अनुभव किए गए, जिससे एमपी नगर स्थित मानसरोवर कॉम्पलेक्स और ज्योति कॉम्पलेक्स के लोग अपने दफ्तरों से बाहर निकल आए.
 
कुछ यही हाल मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रालय में भी हुआ, जो यहां अरेरा पहाड़ी पर स्थित है. मंत्रालय में भी अधिकारी-कर्मचारियों ने भूकंप के झटके महसूस किए और कई अधिकारी-कर्मचारी भवन से बाहर आ गए.
 
मण्डला में लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. एक बार आए भूकंप के बाद 12.10 बजे भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए.
 
जबलपुर और सीधी में भूकंप के झटके करीब 29 सेकेंड तक महसूस किए गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment