पुलिस ने ट्रक से जब्त की सोलह लाख रूपये की शराब

Last Updated 19 Apr 2015 03:11:45 PM IST

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की करनवास थाना पुलिस ने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल देर रात एक ट्रक जब्त किया है.


शराब

इसमें अवैध रूप से बीयर ले जाई जा रही थी. बीयर की कीमत 16 लाख रूपये आंकी गई है.

पुलिस उप निरीक्षक उमाशंकर मुकाती ने यह जानकारी देते हुए रविवार को राजगढ़ में बताया कि जब्त किए गए ट्रक में 16 लाख रुपए से अधिक कीमत की बीयर की 1364 पेटियां भरी हुई थीं.

उन्होने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने ट्रक और शराब जब्त कर ली है. उन्होंने बताया कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चैक पोस्ट पर संदिग्ध ट्रक को रोक कर जब तलाशी ली गई, तो इसमें 16 लाख 38 हजार800 रुपए कीमत की 1364 पेटियो में बियर की बोतलें भरी हुई मिलीं.

मुकाती ने बताया कि ट्रक के चालक गोविन्द गिरी (45) निवासी कनासिया को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब मक्सी के बीयर कारखाना से शिवपुरी ले जाई जा रही थी. उसके पास शराब परिवहन संबंधी किसी प्रकार के वैध कागजात भी नहीं थे.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment