मुख्यमंत्री शिवराज ने लिया फसलों के नुकसान का जायजा

Last Updated 19 Mar 2015 04:35:41 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को शिवपुरी के गोरावल गांव में हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुए खेतों में फसलों के नुकसान का जायजा लिया.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों के नुकसान का सर्वेक्षण, कृषि, राजस्व और पंचायत विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल के माध्यम से किया जाएगा.

सर्वेक्षण को पारदर्शी बनाने के लिए उन्होंने संयुक्त सर्वेक्षण दल में पांच स्थानीय ग्रामीणों को भी शामिल किए जाने की वकालत की.

उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के परिणाम ग्राम पंचायत भवन पर चिपकाए जाएंगे.

किसानों को राहत देने के उद्देश्य से उन्होंने ओला पीड़ित किसानों की बेटियों की शादी के लिए कन्यादान योजना के अतिरिक्त 25,000 रूपए और देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित किसानों को अगली फसल होने तक एक-एक रूपए किलो गेहूं और चावल उपलब्ध कराया जाएगा.

उन्होंने बड़े पशुओं की मौत पर 16,500 रूपए और छोटे पशुओं पर 10,000 रूपए देने के साथ जनहानि पर डेढ लाख रूपए मुआवजा देने की घोषणा की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment