तीन मासूम बच्चों की नाले में डूबकर मौत

Last Updated 23 Feb 2015 07:37:09 PM IST

मध्यप्रदेश में सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र के सिल्लौर गांव में शौच के लिए गए तीन मासूम बच्चों की नाले के पानी में डूबने से मौत हो गयी.


तीन बच्चों की नाले में डूबकर मौत (फाइल)

 
थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया मृतकों की पहचान दौलत (चार), कृष्णा (पांच) और उसके छोटे भाई युवराज (तीन) के रूप में हुई है. तीनों सोमवार सुबह बस्ती से कुछ दूर पर स्थित एक नाले में शौच और नहाने के लिए गए हुए थे.
   
उन्होंने बताया कि जब बच्चे काफी देर तक घर लौटकर नहीं आए तब परिजनों ने जब नाले पर जाकर देखा, तो बच्चे वहां नहीं मिले और उनके कपड़े किनारे में रखे हुए थे. ग्रामीणों की मदद से बच्चों की खोजबीन की गई, तो तीनों बच्चों के शव नाले के एक गड्ढे में डूबे हुए मिले. गड्ढे में करीब 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ था.
   
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये हैं. पुलिस प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment