यूपी के लखनऊ में स्वाइन फ्लू मरीजों की बढ़ती तादाद से लोगों में दहशत

Last Updated 22 Feb 2015 10:32:30 AM IST

स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लखनऊ हाई रिस्क जोन में आ गया है. यहां 51 नये मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाया गया.


यूपी में मरीजों की बढ़ती तादाद से लोगों में दहशत (File photo)

केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में युवती की मौत हो गयी. अब लखनऊ में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या 198 हो गयी है. केजीएमयू के उपचिकित्सा अधीक्षक डा.वेद प्रकाश ने बताया कि बंगला बाजार निवासी युवती को स्वाइन फ्लू के लक्षणों के आधार पर भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान युवती की शनिवार को मौत हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 51 मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाया गया.यह अब तक स्वाइन फ्लू के सबसे अधिक मरीजों का आंकड़ा है,यहां पर स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या अब 198 हो गई है.

लखनऊ में स्वाइन फ्लू मरीजों की बढ़ती संख्या का असर अब सड़कों से लेकर पाकरे तक दिखने लगा है.लोग इतनी दहशत में है कि सर्जिकल मास्क,रुमाल या कपड़ा लपेटे दिखायी देने लगे हैं,लोगों ने हाथ मिलाना भी कम कर दिया है ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र पीजीआई व आस-पास का क्षेत्र है.

सीएमओ डा. एसएनएस यादव का कहना है कि कहीं भी कोई हालात बिगड़े नहीं है.सभी जगह टेमी फ्लू की दवा दे जा रही है.डाक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment