स्वच्छता नैतिक जिम्मेदारी, लोग जुड़ें अभियान से: शिवराज

Last Updated 21 Feb 2015 03:37:01 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे स्वच्छता को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वच्छता अभियान से जुड़ें.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को इंदौर में स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि हमें स्वस्थ रहना है तो स्वच्छ रहना जरूरी है. पहले हमारे मोहल्ल, फिर कार्य परिसर, उसके बाद हमारा शहर और फिर हमारे देश को स्वच्छ बनाये रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैं.

उन्होंने यहां परदेशीपुरा में स्वच्छता अभियान की शुरूआत कर श्रमदान किया. इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजवर्गीय, महापौर मालनी गौड़ और सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

इसके पहले मुख्यमंत्री अपने पूर्व निर्धारित समय से लगभग एक घंटे विलम्ब से सुबह 10.30 बजे इंदौर विमानतल पहुंचे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment